डीके पाण्डेय/ कृष्ण मोहन
गोंडा: तहसील व ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत घुनाही में सोमवार को विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण तथा पार्क का उद्घाटन हुआ।
विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा आज अम्बेडकर जी कि देन है कि आज पिछडे एवं गरीबों को पढने का मौका मिला है। देश के पीएम मोदी व प्रदेश के सीएम योगी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने का काम कर रहे है। जिसकी वजह से सबसे अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति को हमारी भाजपा सरकार खोज खोज कर उन्हें शिक्षित करके ,गरीबों को लाभान्वित करने का काम कर रही है।
आज बाबा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की देने है कि मैं विधायक हूं और अपनी क्षेत्र व प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहा हूं। आज देश के प्रधान मंत्री मोदी जी, प्रदेश के सीएम योगी जी तथा आपके क्षेत्र के सांसद/ केंद्रीय वन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के बदौलत सब कुछ हो रहा है ।क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम हो रहा है। कांग्रेस व सपा को आड़े हाथों लेते हुए विधायक श्री प्रभात वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में दलितो को दबाने का काम होता था,यूपी की सरकार में भी 2012 से 2017 में अंबेडकर मूर्ति तोडवाने का काम लोग करते थे।काशीराम पार्क का नाम बदला गया,छत्रपति शाहू जी महराज आदि के नामों को बदला गया।बसपा विधायक रहे पूजा पाल के पति को दिन दहाड़े गोली मार दी गयी थी। हमारी सरकार अब ऐसे लोगों को न्याय देने का काम कर रही है।
बाबा साहेब के सपनो में लगा अब पंखः
बाबा साहब का सपना था कि धारा 370 समाप्त होना चाहिए जिससे हमारी भाजपा सरकार ने समाप्त करके बाबा साहेब के सपनों को साकार किया। आज भाजपा सरार की देन है कि गांव गांव, मजरे में बिजली लग रही है। सडके बन रही है स्कूलों में अच्छी पढ़ाई हो रही है। यह सब बाबा साहेब की देन है।जो भाजपा सरकार कर रही है। कार्यक्रम का संचालन सियाराम सरोज ने किया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रधान घुनाही मनोज वर्मा रहे।
कार्यक्रम में विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा,ब्लाक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी,ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान उर्फ नीलू भाई, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र नाथ पांडेय,जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल,वेद प्रकाश पान्डेय,खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा अमित राव, दस्तावेज लेखक जगदीश प्रसाद प्रधान, प्रधान श्याम नरायन वर्मा,अम्बिका साहू, मनरेगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत राव , विधायक प्रतिनिधि विक्रम प्रसाद वर्मा, पूर्व प्रधान राम दयाल भारती,गंगाराम भारती आदि अतिथि लोगो ने सामूहिक रूप से फीता काटकर आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ,ब्लाक प्रमुख छपिया नीलू पासवान, प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी सांसद प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय,दिनेश कुमार पान्डेय ने बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ग्राम प्रधान घुनाही मनोज वर्मा रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान घुनाही व उनके गांव के अन्य सहयोगियों द्वारा आये हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ,मोमेंटो व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकार नेबूलाल ने डाक्टर भीम राव अम्बेडकर से सम्बन्धित एवं समसामयिक गीतो से लोगों का मनमोह लिया। इस मौके पर कन्हैयालाल भारती,राम यज्ञ वर्मा,मंजू वर्मा,अजय वर्मा, राम ओंकार यादव,सूर्य कुमार वर्मा,रूद्र मणि ,राजित राम मौर्या,शिव चंद वर्मा,देवराम भारती,आज्ञाराम वर्मा,राम चंदर यादव उर्फ झिनकन यादव,मंटू गुप्ता,जय प्रकाश वर्मा, बाबूराम वर्मा ,मीरा वर्मा,आज्ञाराम वर्मा,राजित राम मौर्या,गंगाराम भारती,संदीप कुमार ,जगदम्बा तिवारी,रामदीन वर्मा,नेब्बू लाल वर्मा,तमाम ग्राम प्रधान व बीडीसी तथा क्षेत्र वासी मौजूद रहे।