पंश्यामत्रिपाठी / राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा। प्रशासन ने बकाया राशि की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवार न्यायालय के आदेश पर 2 लाख रुपये के बकाया भुगतान को लेकर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील तरबगंज के लिदेहना ग्रांट, परगना नवाबगंज निवासी कन्हैया लाल पुत्र अयोध्या की अचल संपत्ति कुर्क कर दी गई। इस कार्रवाई के तहत गाटा संख्या 552 मि०, 225 मि० और 221 की जमीन पर लाल झंडी लगाकर प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं हो जाती, यह संपत्ति प्रशासन के नियंत्रण में रहेगी। कार्रवाई तहसीलदार आशुतोष पांडेय की देखरेख में पूरी की गई, जिसमें क्षेत्रीय संग्रह अमीन अंबिका प्रसाद, संग्रह अमीन अंकित कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे,जिनके बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी। प्रशासन का यह कदम बकायेदारों के लिए एक सख्त संदेश है कि बकाया राशि की वसूली में अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन का यह रुख बकायेदारों पर नकेल कसने में प्रभावी साबित हो सकता है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में यह संदेश दे दिया है कि समय पर भुगतान न करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। यह कदम न केवल वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रशासन की सक्रियता को भी दर्शाता है।गांव के प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी ने बताया कि गांव के रहने वाले कन्हैया के खेत पर झंडी लगाई है।