गोंडा: समाजसेवी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पक्की सड़क के मरम्मत एवं नवीनीकरण कराए जाने की मांग की है। झिलाही रेलवे क्रॉसिंग आर०एस०जी० इंटर कॉलेज से होते हुए मनकापुर तहसील तक जाने वाली सड़क जर्जर व गड्ढे युक्त हो चुकी है। ऐसे में सिसवां गांव के रहने वाले अधिवक्ता समाजसेवी देवपूजन मिश्र पुत्र हरीराम मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की है। समाजसेवी का कहना है कि झिलाही क्रासिंग सम्पर्क ग्रामीण मार्ग (पक्की सड़क) जो झिलाही गांव, गैजड़ा, मछलीगांव, सिसवा होते हुये मदनापुर भान तक जाती है। उक्त मार्ग कई वर्षों पूर्व बना था, जिसका मरम्मत किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
बता दे कि इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन गए हैं, एवं सड़क जगह जगह पूरी तरह से टूट गई है। इस रास्ते हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है, जिससे उनके आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।
मंडल लिए विद्यालय की सड़क: यह सड़क मंडलीय विद्यालय अटल आवासीय एवं आश्रम पद्धति विद्यालय सिसवा जाने का माध्यम है। सड़क पर गड्ढे हो जाने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई है।
नहीं हुआ गड्ढा मुक्ति: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाए जाने के दौरान यह सड़क अभियान से अछूता रहा जिसके परिणाम स्वरूप चार किलोमीटर लंबी सड़क प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के उदासीनता की शिकार हो गई।
दौड़ाए गए कागजी घोड़े: समाजसेवी का आरोप आए कि मुख्यमंत्री के अभियान में pwd ने कागजों में खानापूर्ति करते हुए सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया है, लेकिन जमीनी हकीकत उसके विपरीत है।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट