खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटियों के खिलाफ़ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई मे पुलिस टीमो ने अलग अलग गावों में दबिश देकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।
शुक्रवार को ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर उपनिरीक्षक अबलीश कुमार,अंकुर कुमार व मोहन सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अलग अलग मुकदमों में वारंटी दामोदर उर्फ चंदू मिश्रा निवासी बसढ़िया थाना खमरिया,इंद्रबली निवासी कोठारपूर्वा मजरा समर्दा थाना खमरिया,माधवराम निवासी डेबर,कृष्ण बिहारी निवासी सधुवापुर व इतवारी निवासी मंझरी थाना ईसानगर को दबिश देकर उनके घरों से गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यायालय भेज दिया।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट