दुकानदारों व कल्पवासी श्रद्धालुओं ने मेले की सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुआ ऐतिहासिक ठुठवा मेला गुरुवार को समाप्त हो गया। मेले में मौजूद दुकानदारों व कल्पवासियों ने खिचड़ी भोज कर मेले के समापन की घोषणा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर अपने अपने गंतब्य को रवाना हो गए।
ईसानगर क्षेत्र में सरयू नदी तट पर लगा ऐतिहासिक ठुठवा मेले का गुरुवार को सातवें दिन समापन दुकानदारों ने खिचड़ी भोज करके किया। कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले इस मेले मे इस बार लाखों की भीड़ रही। दुर्गम रास्तों के होने के बाद भी मेला प्रेमियों ने मेले में जमकर खरीददारी का लुफ्त उठाया। वही कल्पवासियों व श्रदालुओं ने स्नान कर पूजन अर्चन के अलावा भंडारा कर पूण्य अर्जित किया। दुकानदारों व भंडारा आयोजकों ने ठुठवा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार सहित अन्य पुलिस कर्मियों का आभार जताया साथ ही सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेला में श्री हरि चरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्र के साथ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने दुकानदारों से भविष्य में मेले की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने का आश्वासन देने के बाद मेला समाप्ति की घोषणा कर दी।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट