खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर में गुरुवार को एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी जानकारी पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को खमरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर मजरा बनियनपुरवा निवासी 50 वर्षीय किरन उर्फ जानकी देवी पत्नी जमुना प्रसाद राजपूत जिसकी शादी करीब 30 वर्ष पहले हुई थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर महिला की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वही इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने हेतु शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट