खमरिया-खीरी :गोविंद शुगर मिल ऐरा के गेट पर इस बार खमरिया पुलिस ने शख्त रवैया अपना कर गन्ना खरीददारी पूर्णतया बंद करवा दी,जिसके चलते गन्ना चोरी,वाहनों से डीजल एवं उनके पार्टों की चोरी भी अभी तक नहीं हो सकी है। जिसको लेकर गन्ने के खरीददार बिचौलियों में जहां अफरातफरी मची हुई है वही चोर उच्चके भी लापता नजर आ रहे है। यह सब देख चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों,ट्रक चालकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
गोविंद शुगर मिल ऐरा में चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही मिल गेट पर जहां बिचौलिए व गन्ना,डीजल एवं वाहनों के पार्ट चोरी करने वाले सक्रिय हो जाते थे,वहीं इस बार भी थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय के शख्त रवैए को देख गन्ना खरीददारी पूर्णतया बंद होने की वजह से जहां बिचौलियों में अफरातफरी मची हुई है वही किसानों,वाहन चालकों में खुशी का माहौल व्याप्त है। इस बाबत मिल में गन्ना लेकर आए किसान प्रदीप कुमार,मनोज कुमार,रामकुमार वर्मा,सोहन सिंह,रबी वर्मा,राममनोहर,राम नारायण मिश्रा आदि ने बताया कि ऐसा बहुत दिनों बाद हुआ है,जब थाना प्रभारी की शख्ती के चलते चीनी मिल गेट पर बिचौलियों द्वारा गन्ने की खरीददारी नहीं की जा रही है। इसी के चलते गन्ना यार्ड में इस बार गन्ना चोर,डीजल चोर व वाहनों के पार्टों की चोरी भी पूर्णतया बंद है। जिसको देख उनके साथ साथ अन्य किसानों में भी खमरिया पुलिस की कार्यशैली को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट