गोंडा:बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट मनकापुर में पेराई सत्र 2024-25 के लिए वैदिक मंत्रों के साथ सोमवार को इण्डेन्ट पूजा आचार्य विपिन कुमार त्रिवेदी, विभागाध्यक्ष-गन्ना राजकुमार टाया एवं यूनिट हेड नीरज बंसल द्वारा किया गया।
इस मौके पर यूनिट हेड नीरज बंसल ने बताया गया कि 19 व 20 नवंबर को मिल गेट तथा 17 नवंबर को क्रय केंद्रों का इण्डेन्ट किया गया है। 19 नवंबर 2024 को ही गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत गन्ना पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम.एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम.एस. के माध्यम से ही दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें, जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके। उन्होंने बताया कि किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष गन्ना ने बताया कि वर्तमान सत्र में भी मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार ही की जाएगी। जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एसएमएस प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है, इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, किसानों से विभागाध्यक्ष-गन्ना ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा एवं हरा बन्धन रहित गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी। इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करें, इसके साथ ही बताया की घोषणा पत्र भरने की समयसीमा के अन्दर सभी किसान अपना ऑनलाइन घोषणा पत्र समय से भरवा ले।
इण्डेन्ट पूजा में चीनी मिल के इकाई प्रमुख नीरज बंसल द्वारा किसानों एवं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नये सत्र की शुभकामनायें दीं। इण्डेन्ट के पूजा के समय उप महाप्रबन्धक वाणिज्य एस० एस० नायक, महाप्रबन्धक तकनीकि पी० के० पाण्डेय, महाप्रबन्धक उत्पादन वी० पी० सिंह, महाप्रबन्धक डिस्टलरी पी० के० खाड़का, उप महाप्रबन्धक इन्स्ट्रूमेन्टस एन० के० जैन, सहा० महाप्रबन्धक आई०टी० अनिल कुमार त्रिपाठी, एच० आर०-हेड जी० के० राउत, सहा० महाप्रबन्धक गन्ना नरेन्द्र कुमार सिंह, सहा० महाप्रबन्धक गन्ना एस० बी० सिंह, स्टोर हेड अमित सिंह, सेल्स हेड अरविन्द द्विवेदी, गन्ना प्रबन्धक नवीन शर्मा, वरि० उप प्रबन्धक गन्ना लेखा राजेश राय, लीगल से आनन्द उपाध्याय, शशिकान्त शुक्ला, राजीव कुमार पाण्डेय एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट