खमरिया-खीरी:तमाम ऐतिहासिक विरासतों को संजोए घाघरा नदी की तलहटी में कार्तिक पूर्णिमा पर सजने वाले ठुठवा मेला लगने की जगह का चयन को लेकर निरीक्षण शुरू हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह,एसडीएम राजेश कुमार सहित तहसीलदार आदित्य विशाल ने अधिकारियों संग मेला स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मेला में आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो ठुठवा मेला की शुरुआत सैकड़ों वर्ष पहले जांगड़ा राजाओं ने की थी। उस समय मेला लगने का उद्देश्य राजा के साथ प्रजा के मिलन का था,कालांतर में राज प्रथा समाप्त होने के बाद मेला जनप्रतिनिधियों से मिलने का साधन बन गया है। अब सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के पांडाल ठुठवा मेले में सजते हैं। वही लाखों में लोगों के साथ साथ ऋषि मुनि नदी में स्नान कर मेले का लुप्त उठाते है।
ईसानगर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला कतिकी मेला सहित कई अन्य नामों से मशहूर ठुठवा मेला कार्तिक माह की पूर्णिमा से शुरू हो कर करीब सात दिनों तक चलता है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी ठुठवा मेला ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबिरहा के मजरा राजापुर के पास ही लगने की सम्भावना है। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह,एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार आदित्य विशाल ने मेला लगने के स्थल का निरीक्षण कर मेले में व्यवस्थाएं ठीक करने के अधिनस्थों को निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान मेला जाने वाले रास्तों को सही करवाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं ठीक करना मुश्किलों से भरा होता है। जिसको लेकर मेला लगने से पहले ही तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन कमर कसकर तैयारियों में जुट गया है।
घाटों पर कोई अनहोनी न हो उसके लिए बाड़ लगाने सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसडीएम ने बीडीओ को दिए आदेश
मेला स्थल के चयन को लेकर निरीक्षण के दौरान नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से स्नान के घाटों पर कोई अनहोनी न हो उसके लिए एसडीएम राजेश कुमार ने बीडीओ प्रदीप कुमार को निर्देश देकर घाटो पर बाड़ लगवाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए है। बताते चले कि आगामी 15 नवम्बर को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेले में आमजन को कोई मुश्किल न हो उसके लिए पांच दिन पहले से ही निरिक्षण व तैयारियां शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के वक्त अपर
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी नेपाल सिंह,एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार,क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीपी सिंह,ईसानगर खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी,तहसीलदार आदित्य विशाल,ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ प्रशासनिक व राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट