लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र समेत अन्य स्थानों पर पहुचकर बच्चो ने किए प्रयोग
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के छात्र व छात्राएं रविवार को सुबह बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ निकल गए। जिनको कालेज प्रबंधक प्रेम सागर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत आज बच्चो को आंचलिक विज्ञान केंद्र,चिड़िया घर व जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में जुरासिक पार्क का भ्रमण करवाया गया।जहां बच्चे समस्त प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों को स्वयं करके आनंदित हुए। जिसमें साबुन परत जो ज्यामित का पालन करती है,कार्टीशन गोताखोर,अपना भार जानिए,हीरो की टरबाइन, केल्टन चक्र, घूमती गेंद,3डी शो,जल हमारा जीवन, चलती गेंद,गहराई से संदेश,जादू का नल,वायु में तैरती गेंद, उत्तोलक,पदार्थों का अद्भुत संसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग,विलुप्त हो चुके प्राणियों के टैटू,मनोरंजक विज्ञान दीर्घा,एअरप्वॉइंट पिस्टल,फन मिरर,रोटेटिंग फेस,स्ट्रिंग्लेस पियानो,स्नेक पेंडुलम आर्यन थ्रो को छूकर व प्रयोग करके देख बच्चे बहुत ही भाव विभोर एवं प्रफुल्लित हुए। यही नही साथ ही बताया कि चिड़िया घर मे बच्चों को ले जाकर उन्हें जीवो के साथ प्रकति व पुरातत्व से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त करवाई गई जिन्हें बारीकी से समझ छात्र व छात्राओं ने भविष्य में पुनः आने की बात कही। इस दौरान बच्चों के साथ शिक्षक संदीप कुमार ,कुंज बिहारी, उमाकान्त शुक्ल, निर्मला यादव, सुमन कश्यप, शैवी व शिल्पी ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट