उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में स्कूल बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के सादुल्लाह नगर थाना और रेहरा बाजार थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह लगभग 7:00 बजे रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी अंतर्गत ऐलरा-धुसवा बाजार संपर्क मार्ग पर विद्यालय के बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ग्रंट गांव के रहने वाले 40 वर्षीय शिवधर पुत्र गन्नू लाल और रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐलरा परतिया गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नरदाहे पुत्र वासुदेव के रूप में हुई है।
ससुराल से बाजार जाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि मृतक शिवधर के ससुराल ऐलरा परतिया में अखंड रामायण का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सोमवार को गया था। शाम को तबीयत खराब हो जाने कारण वापस नहीं लौटा। मंगलवार के सुबह दवा करवाने के लिए अपने साले नरदाहे के साथ घुसवा बाजार जा रहा था। तभी वह सामने से आ रही निजी स्कूल की बस के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया।
परिवार में छाया मातम: दुर्घटना से मौत की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शिवधर के दो पुत्र 19 वर्षीय सुभाष व 16 वर्षीय बलराम है, नरदाहे के एक पुत्र 15 वर्षीय अनूप और एक पुत्री 8 वर्षीय सीमा है।
सीओ ने लिया जायजा: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला और प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।