नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के सभी 10 केंद्रों में रविवार को नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। परीक्षा को लेकर पूरे विकास खण्ड बिजुआ में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 90 नवसाक्षर महिला व पुरूष ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा को देखते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजुआ नागेंद्र चौधरी अलावा शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने तमाम केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर नवसाक्षर महिलाओं के बीच काफी उत्साह दिखा। रविवार को सुबह दस बजे से सभी 10 केंद्रों में नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर ली गई थी। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही तमाम केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंच गईं। इस परीक्षा को लेकर नव साक्षर महिलाओं में उत्साह दिखा। तमाम केंद्रों पर बीईओ के अलावा शिक्षा विभाग के एआरपी परीक्षा की निगरानी में तैनात दिखे। तीन घंटे की इस परीक्षा में 56 महिलाएं व 34 पुरूष परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में सफल रहने वाले नवसाक्षरों को साक्षर होने का प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। एआरपी एसपी सिंह ने बताया बिजुआ में प्राथमिक विद्यालय हर्रेया, प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर ,संविलियन विद्यालय इटकुटी, प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा, प्राथमिक विद्यालय खडरहिया, प्राथमिक विद्यालय रहीम नगर ग्रंट, प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी, प्राथमिक विद्यालय भानपुर-2, प्राथमिक विद्यालय सुंदर नगर टांगिया, प्राथमिक विद्यालय सेमरिया परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।