नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर-खीरी। अमर बलिदानी शहीद स्मारक आवास विकास में शहीद दिवस के अवसर पर एक गरिमामयी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेरा भारत नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर-खीरी (युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार) के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही पार्क में आए नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों को नमन किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था। इस
कार्यक्रम में रितेश वर्मा, अंकित वर्मा, सूर्यमणि मिश्रा, सवितर गोस्वामी, अपूर्व पटेल और शिवराम वर्मा जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।