खीरी में बेलवा मलूकापुर क्रेशर मोड़ पर हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार बैरियर से टकराई। जानिए कैसे अजय सिंह की जान बची।
तेज रफ्तार का कहर: क्रैश बैरियर से भिड़ी कार, बाल-बाल बचे अजय सिंह
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी। एक और सड़क हादसा, लेकिन इस बार मौत के पंजे से कोई चमत्कारिक रूप से बच निकला। भीरा थाना क्षेत्र के बेलवा मलूकापुर क्रेशर मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि चालक अजय सिंह सुरक्षित बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, अजय सिंह जो कि पलिया के सुभाष नगर मोहल्ला के निवासी हैं, अपने वाहन का सीसा लेने लखीमपुर गए थे। सीसा लेकर जब वे वापसी कर रहे थे, तभी बेलवा मलूकापुर क्रेशर के तीव्र मोड़ पर अचानक उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे सड़क किनारे लगे स्टील बैरियर में जा घुसी।
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे की आवाज़ सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और उन्होंने तुरंत चालक को बाहर निकाला। अजय सिंह को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हादसे के डर ने वहां मौजूद हर किसी को दहला दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम आज भी नदारद हैं।