पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) भगवान परशुराम की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। कहीं शोभायात्रा तो कहीं धार्मिक आयोजन होते हैं। परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि वो आज भी धरती पर हैं। उन्हें चिरंजीवी माना गया है। भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका और ऋषि जमदग्नि के घर प्रदोष काल में हुआ था।
इसी क्रम में मंगलवार को युवा प्रेरणा फाउंडेशन के गौ रक्षा दल द्वारा भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनायी गई। फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के गोपसराय से भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह शोभा यात्रा दुर्जनपुर घाट पर स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। मंदिर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप और नैवेद्य उन्हें अर्पित किया। इस दौरान फाउंडेशन के प्रबंधक शिवम पांडे, दिपांशु दूबे, संगठन मंत्री सूर्य नायक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा जलज तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।