नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र की बिजुआ पुलिस चौकी के बस्तोली गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। थाना फरधान के सैदापुर भाऊ गाव निवासी दीपेश कुमार ने भीरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 अप्रेल की देर शाम बस्तोली गाँव निवासी अंगनेलाल जो हमारे रिस्ते में मौसा है उनके यहां तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। जहा पर सारे आये हुए लोगो की मोटरसाइकिल खड़ी थी वही पर अपनी एचएफ डीलक्स यूपी 31 बीएच 7573 बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल होने चला गया। वापस आने पर बाइक नदारत मिली। युवक ने मामले की तहरीर भीरा पुलिस को दी है। भीरा पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।