खीरी में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों संग बनाई ठोस रणनीति, हर गांव से जुड़ेगा डिजिटल सिस्टम, राहत कैंपों की तैयारी तेज़।
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर खीरी, 29 अप्रैल:बारिशों का मौसम आने को है और खीरी प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में आ गया है। जिले में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसकी कमान संभाली जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने। बैठक में विधायकों से लेकर आला अफसरों तक ने एक सुर में कहा-इस बार बाढ़ आई तो उससे पहले हमारी तैयारी उसका रास्ता रोक चुकी होगी।
बाढ़ से पहले मैदान में प्रशासन
बैठक में दो जनप्रतिनिधि-विधायक योगेश वर्मा और विनोद शंकर अवस्थी-भी मौजूद रहे, उन्होंने जनता के नजरिए से कई अहम सुझाव रखे। डीएम ने साफ कहा कि “बाढ़ अगर संभावित है तो हमारी तैयारी प्रभावी और ठोस होनी चाहिए, कागज़ी नहीं।”
जमीनी रणनीति बनी, सिर्फ़ दिखावा नहीं
बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों, राहत कैंपों, नावों की उपलब्धता, गोताखोरों की तैनाती और भोजन-जल जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं की जमीनी समीक्षा कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करें।
मानव और मवेशी, दोनों की चिंता
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में सिर्फ इंसान नहीं, मवेशियों की भी सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने सभी बीडीओ को बाढ़ संभावित क्षेत्रों की गौशालाओं को चिन्हित कर गोवंश की सुरक्षित शिफ्टिंग की योजना बनाने के निर्देश दिए।
पुलिस की रणनीति-गांव की जुबान सुनो
एसपी संकल्प शर्मा ने जमीनी हकीकत को सामने रखते हुए सुझाव दिया कि गांवों के प्रधानों से सीधा संवाद कर उनकी सलाह पर रणनीति तैयार की जाए। “प्रधान अपने गांव की नब्ज़ जानते हैं, उनकी भागीदारी से योजना में जान आ जाएगी,” उन्होंने कहा।
डिजिटल युग में राहत भी स्मार्ट बनेगी
एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि संकट के वक्त संचार सबसे बड़ा हथियार होता है। उन्होंने हर बाढ़ प्रभावित ग्राम के प्रधान, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व जागरूक नागरिकों को एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जोड़ने के निर्देश दिए, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज़ और सटीक हो।
स्वास्थ्य महकमा भी रहेगा तैयार
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बाढ़ राहत कैंपों में ओआरएस, क्लोरीन टेबलेट, सेनेटरी नैपकिन और अन्य जरूरी दवाएं पहले से भेजी जाएंगी, ताकि संकट के समय कोई असहाय न दिखे।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, जिला अग्निशमन अधिकारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, ईई बाढ़ खंड अजय कुमार, ईई सिंचाई शारदा नगर शोभित कुशवाहा, ईई सिंचाई खंड प्रथम राम बहादुर, सभी एसडीएम, बीडीओ और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी बैठक में शामिल हुए।