कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की इकाई का अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतनगर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राजेश यादव को निर्विरोध अध्यक्ष व दुर्गेश श्रीवास्तव को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। जिनको जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिवेशन के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह शिक्षक स्वाभिमान, अधिकार-सुरक्षा एवं भविष्य-निर्माण का सशक्त अधिष्ठान है। यह संघ उस संघर्षशील परंपरा का संवाहक है, जिसने हर विषम परिस्थिति में संगठनात्मक एकजुटता,विवेकपूर्ण नेतृत्व और कर्मनिष्ठ समर्पण से मार्ग प्रशस्त किया है। हमें विश्वास है कि नव निर्वाचित नेतृत्व संगठन को और अधिक प्रगतिशील, सक्रिय और प्रभावशाली बनाएगा। संघ सदैव नीतिगत संवाद, शिक्षक समस्याओं के समाधान और गरिमा की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध रहेगा। वही जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज केवल ज्ञान-प्रदाता नहीं, अपितु राष्ट्र की वैचारिक रीढ़ है।
अध्यक्ष मंत्री ने शिक्षकों का जताया आभार
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश यादव एवं मंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने सभी शिक्षक साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन की जिम्मेदारी हमारे लिए सम्मान के साथ-साथ संकल्प का विषय है। हम पूरे मनोयोग,समर्पण और संघर्षशीलता के साथ कार्य करेंगे तथा शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सतत प्रयास करेंगे।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा,जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश,लालता प्रसाद वाजपेई,रमेश चन्द्र नागर, सत्य प्रकाश वर्मा,चन्द्र मोहन श्रीवास्तव,मो.आमीन,शमशुल हुदा खान,शालिनी श्रीवास्तव,निकहत अज़रा,सरोजनी देवी,सर्वेश जायसवाल तथा सचेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।