कमलेश
धौरहरा खीरी:संत श्री तुलसीदास की कर्म स्थली श्रीराम वाटिका धाम में चल रहे, महोत्सव एवं 27 लक्ष श्रीराम नाम महायज्ञ मे रविवार को हजारों लोगों ने पहुंचकर यज्ञ स्थल की परिक्रमा की और यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डाली। वही राम वाटिका उत्थान समिति के द्वारा आध्यात्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से स्नातक तक के करीब सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान परीक्षा प्रभारी के रुप मे कृष्ण कुमार मिश्रा,विजय मोहन मिश्रा,कमल दीक्षित,महेंद्र शुक्ला,अजीत कुमार ने परीक्षा सम्पन्न करायी।
परीक्षा मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। वही दूसरी ओर रासलीला में दिन में सीता हरण का मंचन किया गया तो रात्रि मे बरसाना से आई रासलीला मडंली के द्वारा रासलीला,रासविहार,मयूर नृत्य, हनुमान जन्म लीला का मंचन,व्यास देवेंद्र पारासरजी के भजनो व रासविहार मयूर नृत्य देख कर श्रोता भक्तिरस मे सराबोर हो गये। इस दौरान समिति के अध्यक्ष भगौती प्रसाद शुक्ला,प्रबंधक रामकुमार शर्मा,अचल अवस्थी,योगेंद्र मिश्रा, रामबाबू शुक्ला,उपेन्द्र मिश्रा सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।