नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। करीब एक हफ्ते पहले खराब हुए ट्रांसफार्मर को शनिवार की शाम तक नहीं बदला जा सका है। इससे करीब दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां वह भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनकी दैनिक दिनचर्या भी अब बिगड़ने लगी है।
ग्राम पंचायत भानपुर के मजरा राजपुर का है जहां पर करीब एक हफ्ते से 10 केवी का एक ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है। जिससे करीब दो दर्जन उपभोक्ताओ के घरों में अधेरा छाया हुआ है। अभी तक न तो इसको रिपेयर कराके लगाया गया और न ही बदला गया तथा न तो जिम्मेदारो ने इसकी कोई अबतक सुधि ली है। कर्मचारियों के इस लापरवाही भरे रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मजरे के एक विद्युत उपभोक्ता ने एक्स पर ट्वीट कर के विद्युत विभाग को जानकारी भी दी उसके बावजूद अब भी लोग अंधेरे में जीवन यापन करने पर मजबूर हैं।