नागेंद्र प्रताप शुक्ला
पडरिया तुला खीरी । लखीमपुर खे पड़रिया तुला में 23 मार्च की शाम को शहीदों की याद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पडरिया तुला कस्बे के शहीद स्तंभ पर होगा।
कार्यक्रम के आयोजक दीपक पंडित ने बताया कि विकास खंड बिजुआ में यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से हो रहा है। पहले यह कार्यक्रम भीरा और बिजुआ में होता था। अब पिछले कुछ वर्षों से पड़रिया तुला में आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष कार्यक्रम में विशेष बदलाव किया गया है। पहले कवि सम्मेलन होता था। अब लोगों की मांग पर संगीतमय देशभक्ति कार्यक्रम होगा। लखनऊ समेत अन्य शहरों से आए कलाकार देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व रॉ एजेंट लकी बिष्ट और हिंदी फिल्म अभिनेता गुरमीत चौधरी शामिल होंगे। महंगापुर गुरुद्वारे के बाबा गुरुनाम सिंह जी कार्यक्रम के संरक्षक हैं। समाजसेवी अंकित त्रिवेदी कार्यक्रम का संयोजन करेंगे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, कोटेदार, व्यापारी और समाज के अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।