बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई सोशल मीडिया व उसके प्रभाव एकांकी बनी आकर्षण का केंद्र
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल दिलावलपुर में गुरुवार को बीईओ की अगुवाई में आयोजित हुआ मेरा गांव मेरा स्कूल कार्यक्रम में बच्चो ने छटा विखेर दी। जिसको देख शिक्षक व अभिभावकों ने उनकी जमकर सराहना की वही बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सोशल मीडिया व उसके प्रभाव एकांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
गुरुवार को कंपोजिट स्कूल दिलावलपुर में मेरा गांव-मेरा विद्यालय के अंतर्गत आयोजित किये गए कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में व प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र नागर की देखरेख में माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। जिसमें बच्चों की प्रभात फेरी के बाद छात्र व छात्राओं ने नाटक मंचन,पोस्टर प्रदर्शनी,सेल्फी पॉइंट फूल माला आदि गतिविधियां मंच से के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश कटियार, आशाराम, रामस्वरूप पाल, युगुलकिशोर पाण्डेय, रामेंद्र नाथ श्रीवास्तव के अलावा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई, कमलकिशोर, अनिल कटियार, रवींद्र कुमार,गंगेश्वर दयाल मिश्रा,आरती शुक्ला,शालिनी तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।
सोशल मीडिया व उसके प्रभाव एकांकी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में कक्षा छह की छात्र-छात्राओं ने मोबाइल व शोसल मीडिया के प्रभाव एकांकी प्रस्तुत की जो लोगो में आकर्षण का केंद्र बन गई। बच्चो द्वारा जिस तरह एकांकी के माध्यम से बताया गया कि मोबाइल व सोशल मीडिया की वजह से आज के बच्चे अपनो से कितने दूर होते जा रहे है व उनकी शिक्षा दीक्षा में अपने माता पिता भाई बहनो से कितनी दूरियां बनती जा रही है आदि वृतांत को देखकर लोगों ने बच्चो की जमकर तारीफ करते हुए उन पर ध्यान देने का वादा किया।