कमलेश
खमरिया-खीरी:भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत गुरुवार को जेठरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग के जरिए इलाज और बचाव के तरीके भी बताए गए। साथ ही यूनानी चिकित्सा पद्धति और योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगासन के जरिये रोगों को दूर भगाने के बारे में विशेष जोर दिया गया।
खमरिया सीएचसी से संबद्ध जेठरा गांव में आयुष मंत्रालय के द्वारा लगाए गये शिविर में योग एवं यूनानी पद्धति से कैंसर,मधुमेह,हृदय रोग,गठिया समेत अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने मरीजों को विभिन्न योगासनों की जानकारी दी व बढ़ती बीमारियों को देखते हुए जीवन शैली के साथ खान पान के बारे में भी बताया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक के द्वारा साधकों को धनुरासन,मंडूकासन,ताड़ासन, चक्रासन,भुजंगासन,अनुलोम विलोम,प्राणायाम और सूक्ष्म योगिक क्रियाओ के साथ सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास कराया गया। इस बाबत डॉ. इश्तियाक अहमद ने बताया कि सीएचसी खमरिया में नियमित योग की कक्षाएं चलती हैं,जिसमें योगासन और प्राणायाम के जरिए लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। शिविर में मुख्य रूप से योग प्रशिक्षक डॉक्टर विजय कुमार, इश्तियाक अहमद अंसारी,यूनानी फार्मासिस्ट फरहान किदवई व फार्मासिस्ट उमाशंकर मौजूद रहे।