कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा में श्री राम वाटिका धाम के पीछे बने घरों में 17 मार्च को हुए अग्निकांड में बेघर हुए आधा दर्जन लोगों को बेबस देख एबीविपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लंच पैकेट बनवाकर सभी पीड़ितों को वितरित कर आगे भी हर सम्भव मदद देने का अस्वासन दिया है।
धौरहरा में 17 मार्च को श्री रामवाटिकाधाम के पीछे बने घरों में लगी आग में जले आधा दर्जन परिवार बेघर हो गए। जिनकी दुर्दशा देख पहुंचे अभाविप के कार्यकर्ता नगर उपाध्यक्ष निशांत शुक्ला तहसील सहसंयोजक अभिमन्यु शुक्ला नगर आंदोलन प्रमुख अर्पित शुक्ला सा आंदोलन प्रमुख पुष्कर अवस्थी सहित दिव्य उत्कर्ष अवस्थी, शुभम शुक्ला,शांतनु शुक्ला,अंश जायसवाल, छोटू अवस्थी, आदित्य शुक्ला,भानू पाण्डेय,नितिन सहित अन्य ने पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित कर आगे भी हर सम्भव मदद देने का वादा किया है।