पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के सिरसा गांव के शिक्षक की जुडवा बेटियों ने उप्र पुलिस परीक्षा मे सफलता हासिल कर इतिहास रचा है इन बेटियों की सफलता पर गांव के लोगों ने घर जाकर बधाई दे रहे हैं दोनो बेटियों ने बताया कि यह शुरुआत है उनका उद्देश्य अपने पिता की तरह ही शिक्षा क्षेत्र मे नाम उजागर करना है ।
मिली जानकारी अनुसार शिक्षा क्षेत्र के सिरसा गांव रहने वाले अवधेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय भितरी 2 कोठा वजीरगंज मे बतौर प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं उनके तीन बेटी एक बेटा है उनके बेटा हरिओम यदुवंशी जो कि विकासखंड छपिया प्राथमिक विद्यालय गडहा मे बतौर सहायक अध्यापक है वही अवधेश यादव की यह दोनो जुडवा बेटियो ने उप्र पुलिस मे एक साथ सफलता हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है दोनो बेटियो को लेकर प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ष 2015 मे नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और 2017 इंटरमीडिएट तथा बीए नंदिनी नगर महाविद्यालय में 2020 मे बीएड 2021मे बाबा गयादीन महाविद्यालय मैनपुर से पास किया है दोनो बेटियों की सफलता पर प्रधानाध्यापक ने खुशी जताई बडी बेटी शालिनी यादव ने बताया कि वह अपने पिता की तरह शिक्षा क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है वही रागिनी यादव ने बताया कि सिविल सेवा मे सफलता के लिए जुटे हैं तथा दोनो ने अपने सफलता का श्रेय अपने बडे भाई माता पिता तथा परिजनो को देती हैं दोनो ने बीएड व सीटेड व टेट परीक्षा भी पास कर चुकी है भविष्य में वह अभी और मेहनत कर अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने के लिए संकल्पित है।इनके परिवार विनोद यादव जो कि चचेरे भाई है वह मुजेहना धोबहा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है मनोज यादव उतरौला बलरामपुर सहायक अध्यापक है वही रागिनी की चचेरी भाभी गरिमा यादव वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के चडौवा मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं इस प्रकार इस घर के ज्यादातर सदस्य शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं यह दोनो भी इसी क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करना चाहती है।