वसूली करने वाले की महिला से बात का आडियो प्रसारित
कमलेश
धौरहरा खीरी : धौरहरा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों को आबकारी विभाग ने अभयदान दे रखा है। शर्त यह है कि नियत समय पर निर्धारित सुविधा शुल्क जमा होता रहे। इसके लिए विभाग के लोगों ने बाकायदा 'अमीन' बना रखा है। इस तथाकथित अमीन का एक महिला से इस बारे में बात करते हुए एक आडियो इंटरनेट में प्रसारित हो गया तो इसे तुरंत काम से हटा कर इलाका छोड़ देने का फरमान दे दिया गया। इसके बाद मामला और ज्यादा रोचक हो गया जब इस अमीन को फोन पर मुकदमा लिखाने की धमकी दी गई तो उसने भी पलट कर बोल दिया 'लिखाओ मुकदमा, मैं भी कोर्ट में इंस्पेक्टर और सिपाही के सभी आडियो वीडियो रखूंगा।' इसके बाद जिम्मेदार मामले को सुलटाने में जुटा है। पहले प्रसारित आडियो में वसूली कर रहा व्यक्ति एक महिला से चार हजार रुपये देने के बदले छह महीने तक कच्ची शराब बनाने में छूट की बात कह रहा है। आबकारी अमीन के तौर पर काम कर रहे इस थाना खीरी क्षेत्र के पनगी निवासी रईस का यह आडियो प्रसारित होने के बाद दूसरे कई आडियो भी सामने आ गए हैं, जिनमें कोई व्यक्ति रईस को मुकदमा लिखाये जाने की धमकी दे रहा है। इसके जवाब में रईस कहता है कि उसने तो काम छोड़ दिया है। फिर कहता है कि 'लिखाएं मुकदमा, मैं भी कोर्ट में सारे सबूत दूंगा।' चर्चा यह भी है कि महिला से बात का प्रसारित आडियो तीन महीने पुराना है। उसके बाद आबकारी निरीक्षक ने रईस को काम से हटाकर घर भेज दिया था। वायरल ऑडियो का सीजे न्यूज पुष्टि नहीं करता है।
'रईस की प्राइवेट गाड़ी को हम कार्रवाई के लिए इस्तेमाल करते थे। उसके गतिविधियों पर शक हुआ तो उसे निकाल दिया था। इसी की खुन्नस में वह कोई आरोप लगा रहा होगा। आरोप निराधार हैं, हमारा उससे कोई सरोकार नहीं है।'
अब्दुल अजीज, आबकारी निरीक्षक, धौरहरा।