ईसानगर के ग्राम भदईपुरवा का मामला, खेत से कुछ दूर पर मिला किसान का शव
कमलेश
लखीमपुर खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के भदईपुरवा गांव निवासी 36 वर्षीय किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक किसान के मुंह में बालू भरी हुई थी जबकि शरीर पर चोट और खरोच के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार ईसानगर क्षेत्र के ग्राम भदईपुरवा निवासी गुड्डू 36 पुत्र आरिफ अपने परिजनों के साथ खेत पर मसूर की फसल काटने के लिए गया था। दोपहर तक काम करने के बाद परिजनों ने घर चलने की बात कही तो गुड्डू ने दूरी का हवाला देते हुए बाद में आने की बात कही थी। मृतक का खेत घर से करीब चार किलोमीटर दूर नदी के दूसरे साइड पर है।
इस बात पर गुड्डू के परिजन घर लौट आए। परिजनों का कहना है कि खाना खाकर दोबार खेत जा रहे थे तो खेत से कुछ दूर पहले ही गुड्डू का शव बरामद हुआ। गुड्डू के मुंह में बालू भरी हुई थी जबकि शरीर पर कई चोट के निशान थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को आशंका है कि पहले गुुड्डू के साथ मारपीट करते हुए उसके मुंह में बालू भरी गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है।
घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। परिजनों ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी है। उन्हें बुलाया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बाकी जांच की जा रही है।
देवेंद्र कुमार, प्रभारी ईसानगर