उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया, दो दोस्तों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। अब पुलिस अपराधियों के तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी के काकोरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात पानी खेड़ा गांव के पास दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया, फिर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारे शवों को बीच सड़क पर ही फेंक कर भाग गए।
सड़क पर पड़े मिले शव: सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतकों की शिनाख्त 2टी वर्षीय रोहित लोधी और 23 वर्षीय मनोज लोधी के रूप में हुई। रोहित रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था, जबकि मनोज आईटीआई का छात्र था। मौके पर खून से सना एक बांका भी बरामद हुआ, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई।
रची गई थी साजिश: पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों की संख्या करीब छः रही होगी। यहां वे पहले से घात लगाए बैठे रहे होंगे, जैसे ही दोनों युवक बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग से गुजरने लगे, बदमाशों ने घेर लिया। दोनों ने बचने के लिए संघर्ष किया, लेकिन बदमाशों ने बांका और चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हत्या की वजह: पुलिस हत्या के पीछे की वजह की तलाश करने में जुटी है। प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश या किसी अन्य विवाद को लेकर विभिन्न एंगल से जांच जारी है। दोनों मृतकों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है, इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
गांव में दहशत: घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो परिजनों ने विरोध जाहिर करते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
पुलिस को बड़ी चुनौती: राजधानी में इस तरह की निर्मम हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बोले डीसीपी: मामले में डीसीपी बेस्ट 1 ने बताया कि रात के लगभग 10:15 बजे काकोरी इंस्पेक्टर को घटना के बाद जानकारी मिली। दोनों युवकों का गला किसी तेज धारदार हथियार से दिया गया है, घटनास्थल पर इंस्पेक्टर काकोरी, एसीपी काकोरी और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जायजा लिया है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।