नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी:युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत अंतर्गत आयोजित "विकसित भारत युवा संसद 2025" कार्यक्रम के तहत जनपद के 10 प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद नोडल जिला स्तर प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था जिसमें दिनांक 21 मार्च 2025 को नोडल जिले लखनऊ के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका विषय " एक देश एक चुनाव था" जिसमें जनपद लखीमपुर खीरी से शिखर पुरी पुत्र रामकृष्ण पुरी (गाँधी) और नीति पुरी निवासी मोहल्ला थरवरनगंज का राज्य स्तर की प्रतियोगिता जो कि विधानसभा में आयोजित होगी के लिए चयन हुआ है। शिखर पुरी को इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने उन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु भी प्रेरित किया। शिखर पुरी ने नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने भाषण के सन्दर्भ में वोट प्रतिशत न बढ़ने की वजह बताते हुए कहा कि "जैसा कि हम जानते है कि देश में दो मतदाता सूची है एक लोकसभा, विधानसभा की और एक पंचायती राज की और हमारे क्षेत्र में लोगों को ये जागरूकता नहीं है कि दोनो मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है इसलिए , पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में ये पाया गया कि लोग वोट डालने गए और उन्हें पता चला कि उनका वोट ही नहीं है लोकसभा में पर नगर निकाय में था , तो हमारा लक्ष्य है वोट प्रतिशत बढ़ाना तो अगर एकल मतदाता सूची आयेगी तो वोटर टर्नआउट भी बढ़ेगा और चुनाव आयोग भी अधिक सुचारू और प्रभावी रूप से काम कर सकेगा।
अंत में शिखर पुरी ने अपनी पंक्तियों के माध्यम से कहा कि
" रोज-रोज के चुनाव से ये देश थक चुका है...
मेरे देश को और न थकाइये...
है गुजारिश इस सरकार से...
पूरे देश में चुनाव एक साथ ही कराइए...
पूरे देश में चुनाव एक साथ ही कराइए..."