नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी:मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी एवं तरूणोदय यूथ क्लब गोला खीरी के संयुक्त तद्भधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर 'जल संवाद कार्यक्रम' का आयोजन हुआ जिससे युवा पीढ़ी जल संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके। कार्यक्रम गुरु नानक इंटर कॉलेज, लखीमपुर में आयोजित हुआ, जिसमें जल संरक्षण के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, प्रबंधक सेवक सिंह अजमानी, प्राचार्या गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज डॉ मीनाक्षी तिवारी, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, प्रोफेसर अनिल कुमार, शिवराम वर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने जल संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए और युवाओं को इस दिशा में जागरूक एवं सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने आज के समय में जल संरक्षण की आवश्यकता को बताते हुए युवाओं से जल बचाने हेतु संकल्प लेने की अपील की व बढ़ चढ़ कर इस अभियान हेतु जनजागरूकता के लिये भी सभी को प्रेरित किया व जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सेवक सिंह अजमानी ने भी जल संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या गौतम, द्वितीय स्थान सानिया भारती एवं तृतीय स्थान मोहिनी ने प्राप्त किया वहीं जल संरक्षण मॉडल प्रदर्शनी में सचिन वर्मा प्रथम और सौरव तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और जल संरक्षण के प्रति निरंतर प्रयास जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम में निर्णयक के रूप में रूप में दुर्गा प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, संदीप वर्मा, और कन्हैया उपस्थित रहे | इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक रितेश वर्मा, सवितार, स्वप्निल, अंकित वर्मा, आशीष कुमार, गौरव पांडे आदि युवा उपस्थित है |