उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए करोड़ों की हीरोइन बरामद कर तीन तस्करों को धर दबोचा है, आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान नया मोड़ तब आ गया, जब मुख्य आरोपी नन्हे कसेरा ने पुलिस को झांसा देने के लिए एक चाल चली, लेकिन यह चाल इस पर भारी पड़ गई।
दरअसल, संयुक्त टीम ने नशे के कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6.5 करोड़ रुपए की बरामद करके मुख्य आरोपी नन्हे कसेरा को हाफ एनकाउंटर में घायल कर दिया है।
फस गया नन्हे: थाना कोतवाली कटरा, राजगढ़ और एसओजी, सर्विलांस टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बड़ा ड्रग डीलर मादक पदार्थों की खेप सप्लाई करने वाला है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर तीन तस्करों को धड़ाधड़ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से खतरनाक खेल: पुलिस के घेराबंदी के दौरान कुख्यात तस्कर नन्हे कसेरा ने पुलिस को ललकार दिया, हुआ यू कि कुख्यात तस्कर ने पुलिस को मौत के खाई में धकेलने की पूरी कोशिश की, पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद नन्हे कसेरा ने पुलिस से कहा कि उसने और हीरोइन छुपा रखा है, पुलिस तस्कर को लेकर उसके बताए ठिकाने पर पहुंची, तो पुलिस को भारी पड़ गया। पुलिस टीम हीरोइन बरामद करने के लिए आगे बढ़ी, तभी नन्हे कसेरा ने छिपा कर रखे हुए हथियार को निकाल कर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तस्कर के हमले से पुलिसकर्मी घायल हो गया, ऐसे में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की।
तड़प कर गिर पड़ा नन्हे कसेरा: अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने नन्हे कसेरा पर गोली चलाई, पैर में गोली लगते ही कुख्यात तस्कर कटे पेड़ के जैसे गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस के निगरानी में इलाज जारी है।
कौन है नन्हे: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नशे के कारोबार में कुख्यात नन्हे कसेरा का बड़ा नाम है, जो पुलिस को चकमा देने में माहिर था। नन्हे कसेरा के खिलाफ छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।