कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के नदी पार एक गांव में दलित युवती का अश्लील फोटो खींचकर युवक ने पहले तो उसकी शादी होने में बाधा उत्पन्न कर रिश्ता ही तुड़वा दिया, फिर उसके घर पहुचकर फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर स्वयं उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। जिसकी जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी निरीक्षक को हुई तो उन्होंने युवक पर तत्काल मुक़दमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसको देख युवक व उसके परिवारजनों में खलबली मची हुई है।
ईसानगर थाना क्षेत्र में नदी पार एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक दबंग युवक प्रमोद यादव ने दलित युवती का अश्लील फोटो खींचकर पहले तो उसकी शादी होने में बाधा उत्पन्न कर रिश्ता ही तुड़वा दिया, फिर युवती के घर पहुचकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्वयं युवती से शादी करने का दबाव बनाने लगा। जिसकी जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार को हुई तो उन्होंने तत्काल युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसकी जानकारी होते ही गांव में युवक समेत उसके परिवारजनों में खलबली मची हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में पीड़िता से जानकारी मिलते ही तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं के साथ एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है,धौरहरा सीओ मामले की जांच कर रहे है।