पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पहलवान वीर मंदिर के आस-पास नवाबगंज-कर्नलगंज मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण के चलते आये दिन दुर्घटनांए हो रहीं हैं लेकिन पालिका प्रशासन ने आंखे मूंद रखी हैं।
कस्बे और लौव्वाबीरपुर गांव की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पहलवान वीर बाबा मंदिर की क्षेत्र में बहुत मान्यता है यहां क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालू आते रहते हैं। विशेषकर मंगलवार, शनिवार यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। यहां मंदिर के आस-पास करीब आधा दर्जन मिठाई और प्रसाद की दुकानें हैं लेकिन दुकानदारों द्वारा हाइवे की पटरियों पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग मोटरसाइकिल आदि सड़क पर ही खड़ी करने के लिए मजबूर रहते हैं। जिससे आए दिन मंदिर के आसपास जाम लगता है। अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोग यहां चोटिल भी हो चुके हैं। बीते मंगलवार को अयोध्या के सोहावल बाजार निवासी संतराम मंदिर से वापस लौट रहे थे तभी जाम के चलते पीछे से उन्हें एक पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को लौव्वाबीरपुर गांव के राजेश तिवारी अपने कार से से जा रहे थे तभी जाम और भीड़ के कारण पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में ठोकर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्जनपुर निवासी दुर्गा प्रसाद, वजीरगंज के सोमदत्त पांडे, परसिया के अवधेश भी यहां सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं।
इस संबंध में अधिषाशी अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने कहा की पटरियों पर अतिक्रमण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।