कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक में रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में आठ केंद्रों पर 80 लोगों को साक्षर बनाने के बाद उनकी करवाई गई परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की जानकारी बीईओ लेते रहे,वही शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ शिक्षा मित्र व अनुदेशक केंद्र पर मौजूद रहे।
ईसानगर ब्लॉक के आठ परिषदीय विद्यालयों में बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में रविवार को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत गावों में निरीक्षर लोगों को साक्षर बनाने के बाद उनके मूल्यांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कम्पोजिट
स्कूल सिरसी,बिरसिंहपुर समेत प्राथमिक स्कूल चहलुआ,मिर्जापुर, कोठारपुरवा,भेड़हिया,ईसानगर व चमारनपुरवा ईसानगर में बने परीक्षा केंद्रों पर कुल 80 लोगों ने परीक्षा दी। इस दौरान बीईओ अख़िलानंद राय सभी परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेते रहे। वही परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा करवाने के लिए शिक्षक विनय वर्मा,शुभम मेनवाल,अखिलेश कुमार,सुभाष चंद्र,सुशील कुमार,सुरेश कुमार शिक्षिका अर्चना चौधरी,किरन देवी समेत शिक्षा मित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।