उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, आम नागरिक अपने ही घर में सुरक्षित नहीं रहे। सड़क पर झगड़ में छात्रों को समझाने में महिला की जान चली गई।
शनिवार के दिन रात लखनऊ के सैरपुर इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना हो गई, यहां एक महिला को सिर्फ इतनी सी बात को लेकर अपनी जान गंवानी पड़ी थी उसने सड़क पर झगड़ रहे लोगों का विरोध किया था।
छत पर महिला को मारी गोली: दरअसल सैरपुर के ब्रज धाम कॉलोनी के रहने वाले श्याम जी श्रीवास्तव अपनी 43 वर्षीय पत्नी सारिका श्रीवास्तव के साथ भोजन के उपरांत छत पर टहलने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान घर के सामने स्थित प्राइवेट हॉस्टल के बाहर कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, अत्यधिक शोर से परेशान होकर पति-पत्नी ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा, नहीं मानने पर पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी, जिससे आपस में झगड़ रहे लोगों ने छत के तरफ तमंचा करके फायर कर दिया। दबंगों के द्वारा चलाई गई गोली सारिका के सीने में लगी। पति श्याम जी श्रीवास्तव ने पत्नी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विवाद का अड्डा बना हॉस्टल: मामले में श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के सामने कमरे को हॉस्टल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, जहां आए दिन विवाद हुआ करता है। इससे पहले कई बार इन लोगों का आपस में विवाद की स्थिति देखी गई है। मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने के वजह से आज इतनी बड़ी घटना हो गई।
परिजनों का हंगामा: घटना के बाद मृतका के परिवार वालों ने केजीएमयू अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की, मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
क्या कहती है पुलिस?: मामले में पुलिस का कहना है कि थाना सैरपुर क्षेत्र में महिला को गोली लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल केजीएमयू अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, अनीता नायक होस्टल में लड़कों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था, मामले में महिला बीच-बचाव करने लगी, जिसमें उनको गोली लग गयी। हॉस्टल के कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया गया है।