पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व मंत्री मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने नवाबगंज को तहसील बनाने के साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास का ज्ञापन सौंपा।पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि नवाबगंज तथा वजीरगंज विकास खंड को मिला कर तहसील बनाने को लेकर पूर्व में उनके द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया था। उन्होंने कहा कि नवाबगंज से ढेमवा मार्ग पर स्थित महंगूपुर गांव अयोध्या विकास प्राधिकरण में शामिल है। मंंहगूपुर गांव में भगवान कपिल मुनि का मंदिर सरयू सरयू नदी के किनारे स्थित है।यह मंदिर 84 कोसी परिक्रमार्थियों का विश्राम स्थल भी है। मंदिर के उत्तरी छोर पर 84 कोसी तथा दक्षिणी छोर पर रिंग रोड मार्ग प्रस्तावित है।कुटिला सरयू टेढ़ी नदी पर श्रद्धालुओं तथा क्षेत्रीय जनता के लिए एक लघु सेतु निर्माण की मंजूरी दी जाए। मनकापुर बाजार में रेलवे फाटक पर उपरिगामी सेतु निर्माण कराया जाए। नवाबगंज नगरपालिका का सीमा विस्तार कर आस-पास के गांव को नगर पालिका में सम्मिलित किया जाए। वजीरगंज से झिलाही मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए।इस तरह पूर्व मंत्री ने मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत है ।