पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा । वजीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव के लोनियनपुरुवा मे गुरुवार की अपहरान लगी आग से गांव के अशर्फीलाल पुत्र झम्मन का फूस का घर जलकर हुआ राख । इस घटना की सूचना पर पहुची फायरबिग्रेड और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। पतब तक इस घर मे रखा रोजमर्रा के सामान जलकर राख हो गया है ।इस घटना के संबंध में प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह ने बताया कि घटना से करीब 50 हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गई है। लेखपाल से सम्पर्क नहीं हो सका।