कमलेश
खमरिया-खीरी:प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में अवस्थित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना लिखना सिखाने के उद्देश्य से ईसानगर बीईओ की अगुवाई में बीआरसी खमरिया में वंडर बॉक्स दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी सभागार में शुरू हो गया। जिसमें पहले बैच में 50 शिक्षक व 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हुई।
ईसानगर बीआरसी पर बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में 50 नोडल शिक्षक तथा 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स का वंडर बाक्स प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से प्रत्येक कोलोकेटेड केंद्र में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जा सकेगी और बच्चे प्रारंभ से ही अक्षर और संख्या ज्ञान आनंददायक माहौल में प्राप्त करना शुरू करेंगें। वही बीईओ ने कहा कि तीन से छह वर्ष की आयु में बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में आते हैं। इस आयु में उनका मानसिक विकास तीव्र गति से वृद्धि कर रहा होता है। कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चे अब वंडर बॉक्स की सहायता से सीखेंगे और खेल-खेल में अक्षर ज्ञान प्राप्त कर लेंगे। साथ ही बताया कि वंडर बॉक्स की विभिन्न गतिविधियों जैसे चेहरा पहचानें, अक्षर ज्ञान, पैग बोर्ड,प्यासा कौआ आदि गतिविधियों को कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व नोडल शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही प्रशिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि यदि बच्चों की नींव मजबूत होगी तो उस पर भविष्य में एक सुंदर भवन का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए सभी को सीखने पर बल देना होगा। बच्चों की आंखों की चमक वापस लानी होगी।