नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। रोटरी क्लब भीरा ने होली के शुभ अवसर पर विवेकानंद एकेडमी कैंपस में एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें भीरा के संभ्रांत व्यक्तियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि रोटरी क्लब किस प्रकार समाज में जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करता है। रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए छाजू राम इंटर कॉलेज भीरा खीरी के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्र ने बताया कि रोटरी क्लब भीरा सदैव तन मन धन से समाज के गरीब जरूरतमंद लोगों की, गरीब कन्याओं का विवाह कराना और विशेष कर ब्लड की उपलब्ध कराने जैसी हर संभव कोशिश करता है और सफल होता है। इस अवसर पर भीरा कोतवाली के एस एच ओ सुनील मलिक, विद्युत विभाग के रतिराम , वन बीट कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल विश्वजीत दास, क्षेत्र के लोकप्रिय शिक्षक सत्यपाल सिंह, जीत मिश्र सहित कैंब्रिज मॉडर्न स्कूल के स्टाफ और विवेकानंद एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमनदीप सिंह के साथ-साथ रोटरी क्लब भीरा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भीरा क्षेत्र के लोगों द्वारा संदेश गीत गाए गए और होली मिलन समारोह जैसी विलुप्त होती हुई परंपरा को कैसे जीवित रखा जाए इस पर विचार प्रस्तुत किए गए। रोटरी क्लब पलिया के अध्यक्ष रोटेरियन गगन मिश्रा और डी के श्रीवास्तव ने रोटरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कंट्रीब्यूशन पर विशेष बल दिया। अंत में रोटरी क्लब भीरा के अध्यक्ष रोटेरियन बृजेंद्र जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का कीमती समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अमित पाल ने किया।