पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज के फत्तेपुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कलशयात्रा बुधवार को आयोजन स्थल फत्तेपुर गांव से शुरू हुई जो कटरा शिवदयालगंज तिराहा होते हुए सरयू नदी से जल भर कर वापस कथा स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कलशयात्रा में भारी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर कथावाचक आचार्य जनार्दन मिश्रा ने मुख्य यजमान किशोरी लाल मोदनवाल तथा उनकी भाभी सुदामा देवी हवन पूजन कराया। सायंकाल कथावाचक पंडित जनार्दन मिश्रा ने संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन के जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इससे सुनने मात्र से सभी दुष्ट प्रविष्टियां नष्ट होकर साकारात्मक उर्जा का संचार होता है।कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब लोग इसे अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें।मन की शुद्धता की शुद्धता का सबसे सरल साधन सिर्फ श्रीमद्भागवत कथा है।इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई को त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।