लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय लखनऊ में महिला क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन अवध बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव अनीता तिवारी एडवोकेट व निशा श्रीवास्तव एडवोकेट के आयोजकत्व में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उच्च न्यायालय की मातृशक्ति अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में कुर्सी दौड़,लम्बी कूद, प्रश्नोत्तरी सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में विजेता मातृशक्ति अधिवक्ता खिलाड़ियों को अतिथि व आयोजक मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शेष को संतावना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजक मंडल द्वारा नए कानून की जानकारी है पंपलेट मातृशक्ति अधिवक्ताओं को भेंट किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल वारिष्ठ अधिवक्ता दीप्ति त्रिपाठी ने कहा कि जीत का जो जूनून है,जीतने की जो भावना है वह प्रतिद्वंदिता में नहीं प्रतिस्पर्धा में होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम में आयोजन में मुख्य रूप से सहयोगी के भूमिका में मातृशक्ति अधिवक्ताओं में ममता चौधरी, सिमी झां इशिका श्रीवास्तव, पूनम गोस्वामी आदि रही । अंत में प्रतियोगिता की आयोजक अवध बार एसोसिएशन में की पूर्व संयुक्त सचिव अनीता तिवारी ने सभी आगुंतक मातृशक्ति खिलाड़ियों व अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मातृशक्ति अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से सरिता,बबीता, सीमा,नंदिनी, वंदना,सोना,शोभा, शिवांगी, रूशिदा,अनुराधा,ओजस्वी सहित आदि रही।
उच्च न्यायालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मातृशक्ति अधिवक्ताओं ने जमकर लगाई दौड़
मार्च 19, 2025
0
Tags