पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा )शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर मे किया गया वार्षिकोत्सव/ शारदा गोष्ठी का उद्घाटन बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि का विद्यालय परिवार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा अभिभावकों को भी विद्यालय परिवार के रुप में बेहतर योगदान देने के लिए माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर मे वार्षिक उत्सव / शारदा संगोष्ठी पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर बुधवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया के बारे में भी बच्चों और अभिभावक लोगो को जागरूक किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह अनोखी पहल कर होनहार छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को भी माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व अनमोल रतन है बच्चों की पढ़ाई में उनके माता-पिता का अहम योगदान होता है सभी माता-पिता की जिम्मेदारी है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना आने पाए बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए हर संभव सभी माता-पिता को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम इस मौके पर समाजसेवी सुनील चौबे प्रधानाध्यापिका रामापुर प्रतिभा सिंह कन्हैयालाल शर्मा अवधेश सिंह देवप्रकाश भारती हौसिला प्रसाद वर्मा धर्मेंद्र तिवारी विनिता कुशवाहा द्वारिका प्रसाद जायसवाल सूरज दूबे शीला दुबे सहित तमाम अभिभावक और लोग मौजूद रहे।