आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मुक़दमा पंजीकृत कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई शुरू
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते छह मार्च को शौच गई किशोरी ने खेत मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।जिसकी मौत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने बारीकी से जांच करते हुए उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज करने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती छह मार्च को शौच गई 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,जिसकी मौत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने मुक़दमा पंजीकृत कर बारीकी से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान बालिका को कुछ लोगो द्वारा मोबाइल के जरिये परेशान करने की जैसे ही उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बाबत थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला प्रकाश में आया है,मुक़दमा दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।