बहराइच में तिलक समारोह के बाद रिश्तेदारों को विदा कर लौट रहे किशोर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी।
बहराइच, उत्तर प्रदेश:शनिवार की शाम एक घर में जब तिलक समारोह की रौनक और रिश्तेदारों की हँसी-ठिठोली थम चुकी थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि अगली खबर किसी की अकाल मृत्यु की होगी। एक मासूम जिम्मेदारी निभाते हुए निकला किशोर कभी लौटकर घर नहीं आया।
रिश्तेदारों को छोड़कर लौट रहा था किशोर
घटना शनिवार शाम लगभग 7 बजे की है। बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतला गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार किशोर को सामने से टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान राजकुमार, हरदी थाना क्षेत्र के महसी टेपरा के मजरे जोगराज पुरवा के रूप में हुई है। घर में दलजीत के भाई का तिलक समारोह संपन्न हो चुका था। कार्यक्रम के बाद, आए हुए रिश्तेदारों को उनके-अपने घरों तक सुरक्षित छोड़ने की जिम्मेदारी निभाई जा रही थी।
मौसी को घर छोड़कर लौट रहा था, पर किस्मत को कुछ और मंजूर था
राजकुमार अपनी मौसी को मोटरसाइकिल से उनके घर छोड़कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह रामगांव थाना क्षेत्र के नौतला गांव के पास पहुंचा, एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि राजकुमार कुछ ही क्षणों में ज़मीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवासी में घटनास्थल पर पहुंचे। राजकुमार को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिन में जिस घर में ढोलक की थाप और रिश्तेदारों की हंसी गूंजी थी, उसी घर में अब मातम पसरा हुआ है। राजकुमार की परिवार और रिश्तेदारों की चीखों से गांव का हर कोना कांप उठा। तिलक की रौनक के बाद ऐसा अंधेरा आया,जो कभी मिट नहीं पाएगा, राजकुमार का अचानक यूं चला जाना परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे गांव की आंखों में आंसू भर गया है।
पुलिस कर रही तलाश, वाहन चालक फरार
स्थानीय थाना रामगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।