प्रतापगढ़। राष्ट्र सेविका समिति के आयोजकत्व में नगर स्थित गोपाल मंदिर पर नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मातृशक्तियों ने राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका लक्ष्मीबाई केलकर को आद्यसंचालिका प्रणाम करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका प्रिया त्रिपाठी ने ऊर्जावान विचार प्रकट करते हुए कहा कि "वीरांगनाएं कभी भी कर्म की चुनौतियों से नहीं घबराती"। उन्होंने कहा कि हम सभी को नई उमंग व नए उत्साह के साथ अपने उद्देश्य के लिए तत्पर रहना है साथ ही हमें नवीन वर्ष में नवीन उत्साह के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए राष्ट्र उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना होगा । तत्पश्चात वंदे मातरम,भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। इस मौके पर प्रमुख रूप से सीमा मिश्रा , निधि सिंह,मनीषा,सिद्धि, कथा वाचिका उमा, शाम्भवी, नेहा,पूनम, कामिनी, प्रीती,जान्हवी सहित आदि मातृशक्ति उपस्थिति रही।