पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।विकासखंड के सरायखत्री गांव मे सुभाषपा जिलाध्यक्ष की अगुआई मे महाराज सुहलदेव राजभर व महर्षि कश्यप की जयंती शनिवार को संयुक्त रुप से मनाई ।
इस अवसर पर सुभाषपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर ने दोनो महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।जिलाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काम और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति लगाव पर जानकारी दी पार्टी मे जुडने के लिए प्रेरित किया वही इन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने की अपील किया ।मुख्य अतिथि का स्वागत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत कर किया ।मौके पर प्रधान महादेवा शोभाराम मार्कंडेय निषाद पार्टी के पदाधिकारी नरसिंह राजभर जोखन राजभर संतोष चौहान पंकज निषाद शिवचरन माता प्रसाद मुनीजर मौर्या प्रिंस कश्यप सुशील यादव शिवाकांत यादव पुजारी राजभर मथुरा रामजनक केशवराम विश्वनाथ सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।