पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के विकासखंड मनकापुर अंतर्गत ग्रामीणों में गांव के बीच में स्थित तालाब की साफ सफाई न करने के साथ ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही कूट रचना से शुक्रवार को जमकर आक्रोश व्याप्त हो गया।जिसके बाद दर्जनों की संख्या में गांव वाले इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए प्रधान का बहिष्कार करके गांव के तालाब को श्रमदान करते हुए साफ सफाई करवा कर गांव में प्रधान के घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। मौके पर मौजूद श्रमदान करने वालों में दीपक मिश्र, सतीश मिश्र के साथ राजेश्वरी मिश्र सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमारे गांव का तालाब काफी दिनों से गंदा,भटा पड़ा था, जिससे गांव में गंदगी व्याप्त थी।जिसको लेकर हम लोग कई बार तालाब साफ करवाने की स्थानीय प्रधान से गुहार लगाई,लेकिन प्रधान द्वारा तालाब साफ ना करवा कर कूट रचना करते हुए गांव के ही एक सीधे-साधे व्यक्ति से दरख्वास्त दिलाकर आपस में मतभेद शुरू कर दिया गया था।वहीं इकट्ठा श्रमदान करने के दौरान इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बताया कि जब इस पूरी बात की जानकारी हम लोगों को हुई तो तत्काल कुदाल, फावड़ा,टब,तसला लेकर गांव से करीब दर्जनों की संख्या में लोग निकल पड़े और शुक्रवार को समाज के संभ्रांत लोगों के बीच सतीश मिश्र सहित कई समाजसेवियो,की अगुवाई में विकासखंड मनकापुर के बेहलनिया दर्जी जोत गांव में तालाब की साफ सफाई करने के साथ रामापुर ग्राम सभा के प्रधान का बहिष्कार करते हुए बेहलनिया दर्जी जोत गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोगों ने प्रधान से तालाब साफ करने की मांग की तो आखिर तालाब क्यों नहीं साफ करवाया गया और कूट रचना करके दरखास दिलाकर गांव में खटास क्यों पैदा की जा रही थी। जिससे यह निर्णय लिया गया है कि अब रामापुर प्रधान का बहिष्कार करके गांव में नहीं आने दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने बगैर किसी सरकारी मदद के आपसी सूझबूझ दिखाते हुए तालाब सफाई करके बड़े कार्य को अंजाम दिए हैं।जिससे अब एक तरफ गांव में गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शुद्ध वातावरण के साथ गांव में जल भराव की समस्या भी दूर होगी।मौके पर सतीश मिश्र , प्रमोद मिश्र,सुभाष चंद्र,अनिल मिश्र, जग प्रसाद भारती, दीपू मौर्य,महेश मौर्या,गंगाराम, राजू,मिश्रीलाल,पंकज मिश्रा, विजय चंद्र, माता प्रसाद, दीप नारायण सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। इसके साथ आक्रोर्षित ग्राम वासियों ने बताया कि हम लोगों का अब रामापुर प्रधान से कोई संबंध नहीं रहा तथा सामाजिक कार्यों शादी विवाह में भी हम लोग रामापुर प्रधान का बहिष्कार करेंगे।