पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा: शुक्रवार की दोपहर गोंडा जिले की सड़कों पर एक झटका ऐसा लगा, जिसने न सिर्फ एक शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया बल्कि सड़क सुरक्षा की पोल भी खोल दी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश पांडेय, अपनी ड्यूटी पूरी करके जब घर अयोध्या लौट रहे थे, तब उन्हें शायद अंदाजा भी नहीं था कि रास्ता इतना "जलता हुआ" होगा।
जैसे ही वह खडौआ तिराहा पार करके काजीपुर के पास पहुँचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर ऐसी थी कि स्कूटी उछल कर गिर पड़ी, देखते ही देखते स्कूटी आग की लपटों में तब्दील हो गई। हर तरफ धुआं, लपटें और अफरातफरी मच गई। स्कूटी धू-धू कर जल रही थी प्रधानाध्यापक सड़क पर घायल पड़े थे, एक शिक्षक जिनका काम सिर्फ बच्चों को पढ़ाना था, न कि खुद जिंदगी की क्लास में चोट खाना।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए घायल प्रधानाध्यापक को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया।
कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस के यादव ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की हालत स्थिर है। स्कूटी पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी है। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।