कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल सिरसी में शुक्रवार को धूमधाम से परीक्षा फल वितरित हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापक ने बच्चों को परीक्षा फल के साथ मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें समान्नित किया जिसे देख बच्चों के साथ साथ अभिभावको ने भी खुशी व्यक्त की है।
शुक्रवार को कंपोजिट स्कूल सिरसी में प्रधानाध्यापक विनय वर्मा की देखरेख में परीक्षा फल वितरण का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहुचे बच्चो के साथ उनके अभिभावकों का जोरशोर से स्वागत कर रिपोर्ट कार्ड देने के साथ मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिसको देख बच्चो के साथ साथ अभिभावकों में भी ख़ुशी का माहौल बना रहा। इस दौरान शिक्षक विनय कुमार वर्मा , विनोद कुमार पांडे, सुधा शुक्ला, सुरजन सिंह कुशवाहा, अमित कुमार सिंह चौहान, दीपक कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।