गोंडा के गौरया गांव में एबी मैरिज हॉल का उद्घाटन, जंगल में दिखा विकास का मंगल
गोंडा के टिकरी रेंज स्थित गौरया गांव में केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने एबी मैरिज हॉल का किया उद्घाटन। जानिए कैसे यह क्षेत्र बन रहा है विकास का नया केंद्र।
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा जिले के टिकरी वन रेंज के समीप गौरया गांव में 'एबी आशीर्वाद मैरिज हॉल' का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने फीता काटकर मैरिज हॉल का उद्घाटन किया।
यह आयोजन सिर्फ एक भवन का लोकार्पण नहीं, बल्कि गोंडा लोकसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास की एक और मिसाल बन गया।
"जंगल में दिख रहा है मंगल"
उद्घाटन के दौरान कमलेश पांडेय ने कहा, "टिकरी वन रेंज और आसपास के गांवों में जो विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, वह राजा भैया के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है। अरगा पार्वती क्षेत्र के पास होने और इसके धार्मिक, पर्यावरणीय महत्व को देखते हुए सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है।"
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र अयोध्या धाम, शक्तिपीठ देवीपाटन, और स्वामीनारायण की जन्मस्थली के मध्य स्थित है, जिससे यहां पर्यटन और लोकव्यवस्था दोनों के लिहाज से विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
"कोहिनूर जैसा तोहफा"
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने इसे क्षेत्र के लिए "कोहिनूर हीरे" की संज्ञा दी और कहा कि ऐसे सामुदायिक स्थल ग्रामीण जनता के लिए वरदान साबित होते हैं।
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने इस प्रयास के लिए राम जियावन को बधाई देते हुए कहा कि यह मैरिज हॉल आम लोगों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।
कार्यक्रम में रही खास उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर रमेश सिंह, गुड्डू सिंह, फिल्म एक्टर अंकुर राणा, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत मौर्या, व्यवसायी प्रशांत गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, दिल कुमार यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।